Breaking News

वैज्ञानिकों ने बनाई उड़ने वाली चटाई, ऐसे करती है काम

नई दिल्ली: हम में से अधिकतर लोगों ने बचपन में अलादीन की कहानी तो जरूर ही सुनी होगी। इस कहानी में अलादीन की जादुई चटाई के बारे में हमने तो जरूर ही सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसी किसी चटाई को बनाया जा सकता है। अगर आपके ख्याल में कभी भी ऐसी कोई चटाई आई है तो बता दें अमेरिका के शोधकर्ताओं ने अलादीन की जादुई चटाई की तरह ही आकार बदलने वाली लचीली शीट बनाई है।

यह भी पढ़ें: मात्र 4,444 रुपये में लॉन्च हुआ Xolo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन, लेटेस्ट फीचर्स से है लैस

वैज्ञानिकों की माने तो इस चटाई को बनाने में गोल और चौकोर आकार के पार्टिकल का इस्तेमाल किया गया है। इसकी वजह से इसे फ्लुइड भरे माइक्रो चेंबर के अंदर खुद मूव कर सकते हैं। इस चटाई को लेकर शोध कर रहे वैज्ञानिक का कहना है कि रसायन की मदद से एक बेजान चीज को चलने-फिरने लायक बनाना इतना आसान नहीं है। आपको बता दें इस शीट को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग के वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं। यह शीट एक खास तरह के तरल पदार्थ ( फ्लुइड) के संपर्क में आकर खुद ब खुद चलने लगता है।

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स को मिल रही ये खास सर्विस, Activate करते ही मिलेगा बड़ा फायदा

रिपोर्ट के अनुसार यह शीट केमिकल रिएक्शन की मदद से तरल पदार्थ को गति देता है जिसकी मदद से यह चलने और मुड़ने से लेकर आकार भी बदलती है। वैज्ञानिक ने बताया है कि इस शीट से किसी सामान को उठाने, लाइट वजन के चीजों को उठाने और जमीन साफ करने जैसा काम कर सकती है। इसके अलावा इस डिवाइस को अगर फूलों का आकार दिया जाए तो यह अपने आप कली से लेकर खिलने भी सकती है। इस शीट में अलग-अलग जगहों पर कैटालिस्ट लगाए गए हैं जो इसमें मौजूद तरल पदार्थ को कंट्रोल करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QqcP4P

No comments