Breaking News

JIO यूजर्स आज ही कराएं ये रिचार्ज, 2020 तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग फ्री

नई दिल्ली: JIO से सभी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक सालाना प्लान पेश किया है। इस प्लान को रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स को 2020 तक कोई रिचार्ज नहीं करना होगा। यानी सालभर के डाटा खत्म होने कॉलिंग रुकने की टेंशन से फ्री हो जाएंगे। इस प्लान की कीमत 1,699 रुपये रखी गयी है।

Jio ने 1699 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता है और हर दिन 100 मैसेज व अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी साथ ही जियो के सभी प्रीमियम ऐप्स का इस्तेमाल फ्री में करने का ऑप्शन दे रही है। बता दें कि इस प्लान को दीवाली में पेश किया गया था, तब इसपर कंपनी 100 फीसदी का कैशबैक ऑफर दे रही थी, लेकिन अब यह ऑफर खत्म कर दिया गया है।

बता दें कि कि Jio ने नए साल पर JioPhone Gift card लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,095 रुपये है। हालांकि यह गिफ्ट कार्ड सिर्फ जियो फोन के लिए ही वैलिड है, जिसका इस्तेमाल करके ग्राहक JioPhone मात्र 501 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब आप Jio Monsoon Hungama ऑफर लेंगे। Jio Monsoon Hungama ऑफर को जुलाई 2018 में पेश किया गया था।

ऐसे मिलेगा JioPhone Gift card का लाभ

इस ऑफर के तहत पुराने फीचर फोन को बदलकर 501 रुपये में नया जियो फीचर फोन खरीद सकते हैं। बता दें कि JioPhone Gift card में 594 रुपये के वैल्यू का रिचार्ज है जो छह महीने 99 रुपये के रिचार्ज के तौर पर आपको मिलेगा, जिसमें यूजर्स को हर रिचार्ज पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डाटा मिलेगा। यानी 1,095 रुपये के JioPhone Gift card के जरिए 6 महीनें तक फ्री में कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं साथ ही जियो का नया फोन भी अपना कर सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी 399 रुपये वाले प्लान पर 100 फीसदी का कैशबैक दे रही है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल AJIO में कर सकते हैं। हालांकि यह कैशबैक ऑफर आपको कूपन के तौर पर मिलेगा। एक बात और इसका लाभ लेने के लिए आपको 30 जनवरी 2019 से पहले रिचार्ज कराना होगा तभी कूपन मिलेगा। कूपन MyJio ऐप में रिचार्ज कराने के 72 घंटो के अंदर क्रेडिट हो जाएंगे। यूजर्स My Coupons सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। हालांकि इस कूपन का इस्तेमाल AJIO से 1,000 रुपये की शॉपिंग पर ही कर सकते हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है और इसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा, बिना किसी FUP के अनलिमिटेड कॉलिंग और लोकल व STD मैसेज मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sioARv

No comments