15 मई को Realme X होगा लॉन्च, डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 48MP का मिलेगा कैमरा
नई दिल्ली: ओप्पो की सब ब्रांड कंपनी रियलमी अपना नया स्मार्टफोन Realme X 15 मई को लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले फोन से जुड़े फीचर्स लगातार लीक हो रही है। अब कंपनी ने नया पोस्ट जारी करते हुए ये जानकारी दी है कि ये हैंडसेट डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ है। इससे पहले जानकारी मिली थी कि फोन में Sony IMX586 सेंसर के साथ 48MP रियर कैमरा मौजूद होगा।
यह भी पढ़ें- Jio को धूल चटाएगा Airtel, 249 वाले प्लान पर 4 लाख रुपये का मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस
माना जा रहा है कंपनी Realme X के साथ Realme X lite भी लॉन्च कर सकता है। लीक हुई खबरों की माने तो Realme X में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया जाएगा और इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ नॉचलेस डिस्प्ले होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा रियलमी X को 3GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 1,599 युआन (करीब 16,500 रुपये) हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Huawei P30 Lite की प्री-बुकिंग शुरू, 2,990 रुपये वाला वायरलेस इयरफोन मिलेगा FREE
गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने भारत में Realme 3 Pro को पेश किया है। इसकी अगली सेल का आयोजन 13 मई को किया गया है। इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.5 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DYiVGs
No comments