Breaking News

1,799 रुपये में लॉन्च हुआ ये धाकड़ फोन, 6 दिन चलेगी बैटरी

नई दिल्ली: भारतीय कंपनी लावा ने अपना नया फीचर फोन Lava A7 Wave लॉन्च किया है। ग्राहक फोन को देश के किसी भी बड़े रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इस फीचर फोन की कीमत 1,799 रुपये है और इसे ग्राहकों के लिए Midnight Blue और Ocean Blue blend कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- Jio को धूल चटाएगा Airtel, 249 वाले प्लान पर 4 लाख रुपये का मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस

Lava A7 Wave के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.4-inch डिस्प्ले है जो पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में आप 1,000 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं। A7 Wave में फोटोग्राफी के लिए VGA primary camera दिया गया है जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ है। इस फोन के जरिए आप 12 भाषाओं में मैसेज कर सकते हैं। फोन में पावर के लिए 1,750mAh Li-ion बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि चार्ज करने के बाद छह दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 1 मिनट में बढ़ा सकते हैं मोबाइल का रैम, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Lava A7 Wave फीचर फोन में FM रेडियो दिया गया है जिसे सुन भी सकते है और रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। इसमें इनकमिंग कॉलिंग के लिए कॉल ब्लिंक नोटिफिकेशन का सिस्टम भी दिया गया है। इस फीचर फोन की बाजार में सीधी टक्कर सैमसंग के फीचर फोन और रिलायंस जियो के फीचर फोन से देखने को मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Vh2Elr

No comments