आज फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Infinix Smart 3 Plus, जानें ऑफर्स
नई दिल्ली: Infinix के लेटेस्ट स्मार्टफोनSmart 3 Plus को आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) से आज दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। बजट रेंज में आने वाले इस स्मार्टफोन की ख़ासियत यह है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आज की सेल में कंपनी अपने ग्राहकों को क्या ऑफर्स दे रही है।
यह भी पढ़ें: Vodafone अपने नए ग्राहकों को मुफ्त में दे रहा 1 साल के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन
Infinix Smart 3 Plus कीमत और ऑफर्स
इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है जो 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। आज की सेल में अगर आप खरीदारी के दौरान एक्सिस ( Axis ) बैंक के बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Flipkart Cooling Days Sale: यहां एसी और फ्रिज पर मिल रही है 60% तक की छूट
Infinix Smart 3 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इसमें 6.2- इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 इतना है। इस फोन में MediaTek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन OS XOS-5 चीता पर बेस्ड है जो एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला कैमरा 2 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर लो लाइट फोटोग्राफी के साथ है। साथ ही बैक में ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
यह भी पढ़ें: ऐसे जनरेट करें वर्चुअल Aadhaar, नहीं पड़ेगी जेब में कार्ड लेकर चलने की जरूरत
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2wszV3t
No comments