Breaking News

यहां जानें Jio GigaFiber और Airtel ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के इंट्री के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस बदलाव का सीधा फायदा यूजर्स को हुवा है, जिन्हें अब पहले के मुकाबले सस्ती कीमत में ज्यादा डाटा और दोगुना वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। अब कंपनी ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी धमाका मचाने को पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए कंपनी ने पिछले साल ही Jio GigaFiber पेश किया है जिसकी अभी टेस्टिंग चल रही है। लेकिन इससे पहले ही airtel ने अपने यूजर्स को बनाए रखने के लिए ब्रॉडबैंक प्लान्स में कई बदलाव कर दिए हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी कंपनी के ब्रॉडबैंक प्लान आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होंगे।

Jio GigaFiber प्लान्स

Jio GigaFiber कंपनी के FTTH ब्रॉडबेंड सर्विस के तहत आता है। जियो गीगाफाइबर प्लान की शुरुआत500 रुपए से होगी, जिसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 300 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही खबर है कि कंपनी अपने यूजर्स को शुरुआत के तीन महीने 100Mbps की स्पीड से 100 जीबी मंथली डेटा फ्री में देगी। यानी तीन महीने आपको फ्री में सर्विस मिलेगी। इसके बाद आपको रकम चुकानी होगी। बता दें कि यूजर्स को शुरुआत में सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर 4,500 रुपये चुकाने होंगे। इतना ही नहीं इस सर्विस को लेने के दौरान आपको गीगा फाइबर और जियो टीवी रॉउटर फ्री में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 750, 999 और 1,299 रुपये का प्लान भी पेश कर सकती है। कंपनी के आने वाले ये सभी प्लान्स 1 महीने की वैधता वाले होंगे। इस सर्विस की मदद से यूजर्स अपने घर में TV के अलावा JioTVCall, JioCloud और JioCinema का भी फायदा उठा सकते हैं।

Airtel ब्रॉडबैंड प्लान

हाल ही में Airtel ने अपने 799 रुपये से अधिक की कीमत वाले प्लान्स में बोनस डाटा का ऑफर पेश किया था। एयरटेल की बात करें तो कंपनी के पास कुछ प्लान्स को छोड़ कर बाकी के प्लान्स FUP लिमिट वाले हैं। इनमें प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps की स्पीड दी जा रही है। वहीं, सस्ती कीमत वाले प्लान्स में 8 Mpbs की स्पीड दी जा रही है। कंपनी के पास दो और प्लान भी मौजूद हैं जिनमें 40 और100 Mbps की स्पीड दी जा रही है। हालांकि कंपनी के प्लान्स सभी सर्कल में उपलब्ध नहीं है कुछ जगहों पर कंपनी अभी भी 20 Mbps वाले प्लान ऑफर कर रही है। एयरटेल के पास 499 रुपये से लेकर 2,100 रुपये वाले प्लान मौजूद हैं जो मंथली रेंटल वाले हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VpSXpY

No comments