Oppo F11 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल शुरू, जानिए ऑफर
नई दिल्ली: Oppo F11 Pro का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आज भारत में सेल के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। इस हैंडसेट को ग्राहक 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है।अमेजन फोन पर नो ईएमआई कॉस्ट और 14,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।
यह भी पढ़ें- 8,000 रुपये से कम कीमत में बिकेगा Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus
Oppo F11 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले पर नॉच नहीं दिया गया है। फोन में फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट करता है। वहीं फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Huawei P30 Lite की प्री-बुकिंग शुरू, 2,990 रुपये वाला वायरलेस इयरफोन मिलेगा FREE
फोटोग्राफी के लिए Oppo F11 Pro के रियर में डुअल कैमरा दिया गया है। इसका पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल है। कंपनी फोन के साथ 2,299 रुपये का एक साल का डैमेज प्रोटेक्शन भी दे रही है। फोन में 4,000Mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vSPKQy
No comments