Realme 3 Pro के Lightning Purple कलर वेरिएंट की आज रात 12 बजे सेल, जानिए कीमत
नई दिल्ली: realme 3 pro के Lightning Purple कलर वेरिएंट को 15 मई को पहली बार फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। ग्राहक Realme 3 Pro स्मार्टफोन को रात 12 बजे फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर ( Realme.com ) से खरीद सकते हैं। इसकी जानकारी रियलमी CEO माधव सेठ ने ट्वीट करके दी है। फोन का नया कलर वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ है और राइड साइड पर पर्पल कलर दिया गया है, जबकि टॉप लेफ्ट में ब्लैक कलर होगा।
One more reason to cheer:
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) May 14, 2019
The much awaited Lightning Purple color of realme 3Pro will be live for sale at 00:00hrs, May 15 on Flipkart and https://t.co/EgEe8vAhSe for the first time ever.
Are you guys excited? pic.twitter.com/aL2YnLV36t
कीमत
Realme 3 pro के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Huawei Y9 Prime (2019) लॉन्च, जानिए कीमत
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.5 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। ग्राहक फोन को पर्पल, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। पावर के लिए 4,045 mAh की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- Amazon Honor Days Sale, 9000 से कम कीमत में खरीदें Honor 9 Lite
स्पेसिफिकेशन
Realme 3 Pro में 6.3 इंच की ड्यूड्रॉप फुल डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 2340X1080 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8% है। स्क्रीन प्रटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन Color OS 6.0 पर काम करता है, जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हैडफोन जैक और micro USB जैस फीचर्स शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vYrLiW
No comments