Samsung Galaxy M20 और Galaxy M30 आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध, जानें ऑफर्स
नई दिल्ली: Samsung के M सीरीज में आने वाले दो स्मार्टफोन galaxy m20 और Galaxy M30 को आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इन स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ( Amazon ) से आज दोपहर 12 बजे के बाद खरीद सकते हैं। इसके अलावा आज की सेल में स्मार्टफोन की खरीदारी पर कई ऑफर्स का फायदा भी उठाया जा सकता है। कंपनी के इन दोनों ही स्मार्टफोन को इसी साल लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy M20 और M30 कीमत और ऑफर्स
इन दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। इनमें Galaxy M20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ Galaxy M30 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,900 रुपये है और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। ग्राहक चाहें तो फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा 1,199 रुपये का डेमेज प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। साथ ही रिलायंस जियो के यूजर्स 3,110 रुपये का फायदा उठा सकते हैं।
Samsung Galaxy M20 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो (1080X2340) पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और जी71 जीपीयू के साथ आता है। Galaxy M20 भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 32 और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मैगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M30 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इस स्मार्टफोन में इनफिनिटी U नॉच वाला 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन कंपनी की v9.5 बैस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें एक्सिनोस 7904 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13, 5 और5 मेगापिक्सल का रियर कैैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JE1COr
No comments