11 जुलाई को Redmi 7A की पहली सेल, हैंडसेट खरीदने पर 2 साल की वारंटी
नई दिल्ली: शाओमी ने नए स्मार्टफोन Redmi 7A के पहले सेल का आयोजन 11 जुलाई को किया गया है। इससे पहले शाओमी इंडिया के CEO मनु जैन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि फोन पर कंपनी एक खास ऑफर भी दे रही है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हम अपने स्मार्टफोन्स की क्वालिटी पर यकीन करते है और पहली बार 1 साल की वारंटी की जगह 2 साल की वारंटी दे रहे हैं। वहीं लॉन्चिंग के दौरान भी कंपनी ने एक और ऑफर पेश किया था, जिसके तहत जुलाई में Redmi 7A खरीदने वाले ग्राहकों को 200 रुपये की छूट मिलेगी। यानी 2GB रैम व 16GB स्टोरेज वेरिएंट 5,999 रुपये की जगह 5,799 रुपये में और 2GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट 6,199 रुपये की जगह 5,999 रुपये में खरीद सकेंगे। ग्राहक फोन को Flipkart और Mi.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं।
#2YearWarranty on #Redmi7A: Everyone is appreciating Xiaomi's highest quality promise. 🛠️
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) July 8, 2019
Consumers are calling it a #GameChanger! It'll massively help all 1st time smartphone users.
We encourage all brands to follow & take up this initiative towards #DigitalIndia 🇮🇳#Xiaomi❤️ pic.twitter.com/jgv2ZivqAB
स्पेसिफिकेशन
Redmi 7A में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720x1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों को फोन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- रात 11.30 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा Whatsapp, हर महीने खर्च करने होंगे 499 रुपये
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे बेदतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XLpW8D
No comments