Breaking News

TikTok को चुनौती देने वाला 'इंडियन' Mitron App गूगल प्ले से 1 करोड़ बार डाउनलोड

1 करोड़ डाउनलोड और अच्छी खासी रैंकिंग के बावजूद Mitron App के लिए पिछले दो महीने सहज नहीं रहे हैं। जब यह ऐप लॉन्च की गई थी, भले ही चीन-विरोधी भावना के चलते तेज़ी से लोगों ने इस ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लिया था, लेकिन इस्तेमाल के बाद यूज़र्स ने शिकायत की थी कि इस ऐप में काफी ज्यादा बग्स हैं और इस्तेमाल में यह हूबहू टिकटॉक की तरह ही है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/3eDFP60

No comments