OnePlus स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट, कम कीमत में यहां से खरीदें
नई दिल्ली: OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक नई कीमत के साथ फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं। OnePlus 7 Pro फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है , लेकिन 10,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद फोन को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है, लेकिन इसपर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है यानी हैंडसेट को 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि दोनों ही वेरिएंट पर 12,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर के साथ Bank of Baroda Credit EMI transactions पर1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। फोन को 2,024 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
OnePlus 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 7 प्रो में 6.67-इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है। स्मार्टफोन में स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया। फोन Android 9 Pie बेस्ड OxygenOS 9.5 पर रन करता है। फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते है।
Jio के सालाना प्लान्स, यूजर्स को डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स
फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला Sony IMX586 सेंसर व एफ/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी के लिए OnePlus 7 Pro में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी टाइप-सी दिया गया हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ei9zs2
No comments