Breaking News

OnePlus 8 5G अब ओपन सेल में उपलब्ध, जानिए ऑफर्स व फीचर्स

नई दिल्ली। OnePlus 8 5G को ग्राहक अब ओपन सेल में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन बिक्री के लिए Amazon India और OnePlus.in पर ( OnePlus 8 Amazon Sale ) उपलब्ध है। अगर ऑफर्स की बात करें तो स्मार्टफोन को SBI कार्ड ईएमआई के तहत लेने पर 2,000 रुपये ( OnePlus 8 2000 Rupees Discount ) का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Jio की तरफ से 6,000 रुपये का बेनिफिट्स मिलेगा। साथ ही 12 महीनों के लिए स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

OnePlus 8 Price

OnePlus 8 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है और टॉम मॉडल वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। ग्राहक फोन को Glacial Green, Interstellar Glow और Onyx Black कलर में खरीद सकते हैं।

OnePlus 8 specifications

इसमें 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन (1,080x2,400 pixels) है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर चिपसेट है और Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है।

OnePlus 8 Camera

Smartphone में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया। इसमें पहला f/1.75 lens के साथ 48 मेगापिक्सल का, दूसरा f/2.4 macro lens 16 मेगापिक्सल का और तीसरा f/2.2 lens के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.45 lens के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कैमरा दिया गया। फोन में पावर के लिए 4,300 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C port दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.2x72.9x8.0mm और पूरा वजन 180 ग्राम है।

OnePlus TV 32Y1 की भारत में सेल, जानिए Price और Offers

OnePlus 8 Pro specifications

कंपनी के इस फोन में 6.78 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। इसमें पंच-होल स्क्रीन 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल, तीसरा 48-मेगापिक्सल और चौथा 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,150 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। OnePlus 8 Pro के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NXLcBl

No comments