Breaking News

Galaxy A71 हुआ सस्ता, 1500 रुपये का मिलेगा कैशबैक, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली। त्यौहारों के नजदीक आते ही Samsung ग्राहको अपनी ओर खीचने के लिए काफी दिनों से अपने स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर रहा है। कुछ ही समय पहले ही कंपनी ने Galaxy A71 और Galaxy A51 की कीमत को कम किया था। वहीं अब वो Galaxy A71 की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। अब यह स्मार्टफोन और भी कम कीमत में बाजार में बिकने के लिए आ रहे है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है।

Samsung Galaxy A71 की कीमत में हुई कटौती के बाद इसकी कीमत अब 27,999 रुपये के करीब हो जाएगी। चार कैमरे से लैस Galaxy A71 को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया है इसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का है, तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का जबकि चौथा 5 मेगापिक्सल का है इसके साथ ही इसमें फोटो, वीडियो को सेव करने के लिए 512GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता मिलेगी। Galaxy A71 का डिस्प्ले 6.7 इंच का है जिसमें 8GB रैम और 128GB का इंटर्नल स्टोरेज है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा हुआ है जिसके जरिए इसे बढ़ा कर 512GB तक किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग में मदद करती है। इस मोबाइल फोन के पीचर्स को देख लोग से लेना ज्यादा पसंद कर रहे है और घटती कीमत के चलते ये और अधिक बिक्री कर रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34408ad

No comments