Poco C3 की डिटेल्स हुईं लीक, दमदार फीचर्स से होगा लैस और कीमत बहुत कम
फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं। Poco भी अपना नया स्मार्टफोन Poco C3 लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन 6 अक्टूबर को लॉन्च होगा। लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन की डिटेल सामने आ गई हैं। कंपनी ने भी अपने इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। हाल ही कंपनी ने एक ऑफिशियल टीजर भी जारी किया। इस ऑफिशियल टीज़र के जरिए कंपनी ने फोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में जानकारी की। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कम कीमत में बेहतर फीचर्स मिलेंगे। वहीं लॉन्च से पहले Flipkart पर Poco C3 के लिए अलग से एक पेज़ भी तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें—कंपनी से गिफ्ट में मिले 2 लाख के मोबाइल को ऑनलाइन सेल कर रहे कर्मचारी, ये है वजह
10 हजार से कम हो सकती है कीमत
Poco C3 एक बजट स्मार्टफोन होगा। हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की सही कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह जरूर बताया है कि इसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम होगी। कंपनी ने एक ट्वीट में इसका खुलासा करते हुए लिखा,'10 हजार से कम में गेम चेंजर 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे Flipkart पर आ रहा है।' कंपनी का दावा है कि फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग करते समय शानदार परफॉर्मेंस देगा।
मिलेंगे ऐसे फीचर
रिपोर्ट के अनुसार Poco C3, शाओमी के Redmi 9C का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। इसमें यूजर्स को 6.53 इंच का HD प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। इसका बैक पैनल प्लास्टिक का होगा। बेहतर फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हो सकता है।
ऐसा होगा कैमरा सेटअप
बताया जा रहा है कि Poco C3 में तीन रियर कैमरा हो सकते हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलेगा। बता दें कि Redmi 9C में भी ऐसा ही कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट
दमदार बैटरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि Poco C3, 4 जीबी रैम के साथ्पा आ सकता है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 10वॉट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर रियर फेसिंग हो सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2StM7vO
No comments