Breaking News

WhatsApp लाया फ्लैश कॉल फीचर, नहीं रहेगा ओटीपी का झंझट

ऐप को और अधिक सिक्‍योर बनाने की अपनी कोशिशों के तहत वॉट्सऐप ने फ्लैश कॉल और मेसेज लेवल रिपोर्टिंग फीचर्स को शुरू किया है। फ्लैश कॉल सर्विस की मदद से यूजर्स नए फोन पर वॉट्सऐप सेट करते समय या पुराने फोन में दोबारा वॉट्सऐप इंस्‍टॉल करने के दौरान ऑटो कॉल के जरिए अपने फोन नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं। यानी लोगों को अब एसएमएस वेरिफ‍िकेशन के दौरान ओटीपी आने का इंतजार नहीं करना होगा।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/3CHwrd1

No comments