iQOO 13 में होगी 6150mAh बैटरी, 16GB रैम, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ लॉन्चिंग!
iQOO 13 स्मार्टफोन सीरीज 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च हो रही है। उससे पहले इसके कुछ प्रमुख फीचर्स का पता चला है। iQOO 13 में बड़ी बैटरी पेश की जाएगी। यह फोन फास्ट चार्जिंग की खूबियों के साथ आएगा और एक स्लिम डिवाइस के रूप में दस्तक देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO 13 की मोटाई महज 7.99mm होने वाली है। इसमें लो-टेंपरेचर बैटरी टेक्नॉलजी मिलेगी, जिससे नया आईकू फोन ठंडे मौसम में भी अच्छी बैटरी लाइफ ऑफर करेगा।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/ecTW2o8
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/ecTW2o8
No comments