Breaking News

Oppo Find X8 के पैकेजिंग बॉक्स का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा, जानें फोन के साथ क्या कुछ मिलेगा

Oppo फिलहाल Find X8 पर काम कर रहा है। हाल ही में झोउ यिबाओ द्वारा फोन के पैकेजिंग का खुलासा हुआ है, जिसमें ग्रे और व्हाइट कलर स्कीम के साथ एक स्लीक लिड एंड बेस डिजाइन है। बॉक्स में फोन केस, SuperVOOC चार्जर और डेटा केबल जैसी स्टैंडर्ड एक्सेसरीज नजर आई हैं। Find X8 में 1.5K रेजोल्यूशन और अल्ट्रा-नैरो बेजल्स के साथ 6.5 इंच की BOE डिस्प्ले मिलेगी। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/G9PFQ0j

No comments