Breaking News

Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च, सिर्फ 2 सेकेंड में पकड़ेगी 100 KM की स्पीड

Xiaomi SU7 Ultra बाजार में लॉन्च हो गई है। Xiaomi SU7 Ultra में 93.7 kWh की कैपेसिटी वाली CATL क्विलिन 2.0 बैटरी दी गई है। यह 5.2C DC फास्ट-चार्जिंग के जरिए सिर्फ 11 मिनट में 10-80% चार्ज हो सकती है। इसमें दो V8s और एक V6s मोटर दी गई है जो कि एक साथ 1,526 HP की पावर और 1,770 NM का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। Xiaomi SU7 Ultra की चीन में कीमत 814,900 युआन (लगभग 96,00,850 रुपये) है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/Ns8i2mp

No comments