Breaking News

क्या 1 दिसंबर से नहीं आएंगे OTP? Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स के लिए TRAI का नया नियम, जानें

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अब स्पैम एसएमएस मैसेज के खतरे और फिशिंग अटैक को रोकने के लिए Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea (Vi) और BSNL समेत सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स से 1 दिसंबर से ट्रैसेबिलिटी नियम लागू करने के लिए कहा है। TRAI के ट्रैसेबिलिटी नियम में कहा गया है कि स्पैम और फिशिंग के लिए मैसेजिंग सर्विस के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सेंडर्स के सभी मैसेज को ट्रैक किया जाना चाहिए।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/OsvZWBx

No comments