3 कैमरा वाले OnePlus Ace 5 का डिजाइन लीक, 100W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस!
OnePlus Ace 5 फोन के रेंडर्स लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इसमें रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। इसमें तीन कैमरा सेंसर मौजूद होंगे और साथ में LED फ्लैश भी होगा। इसमें मिडल में मेटल का फ्रेम होगा जबकि बॉडी सिरेमिक की होगी। फोन Sky Blue कलर में आ सकता है। इसमें 1.5K BOE OLED फ्लैट डिस्प्ले, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आ सकता है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/x3NruA9
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/x3NruA9
Post Comment
No comments