एलियंस की 'खोज' के 700 मौके मिले अमेरिका को? क्या मिल गया दूसरे ग्रह का प्राणी? जानें
एलियंस के वजूद के बारे में वैज्ञानिकों को कोई ठोस सबूत अभी तक नहीं मिला है, लेकिन वैज्ञानिक किसी बाहरी सभ्यता को सिरे से नकार भी नहीं रहे हैं। हाल ही में 757 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जो UFO से संबंधित हैं। इनमें कुछ अनजाने गुब्बारे, कुछ पक्षी और सैटेलाइट्स भी का भी देखा जाना शामिल है। साथ ही एयरलाइन्स के सामने कोई रहस्यमयी चीज आने का भी वाकया बताया गया है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/ptQlX2T
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/ptQlX2T
No comments