Breaking News

Ather ई-स्कूटर यूजर्स के लिए खुशखबरी! सर्विस कार्निवल अब 20 नवंबर तक, लेबर और स्पेयर पार्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट

Ather Energy ने अपने सर्विस कार्निवल को अब 20 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। Ather Service Carnival कैंपेन में Ather Rizta और 450 ई-स्कूटर यूजर्स को सर्विस करवाने पर कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जाते हैं। नए कैंपेन में बताई गई समयसीमा के भीतर इन दोनों ई-स्कूटर्स की सर्विस करवाने वाले यूजर्स को 150 से अधिक सर्विस सेंटरों पर फ्री स्टैंडर्ड 15-पॉइंट हेल्थ चेक्स की पेशकश की जा रही है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/Eva98Jk

No comments