BSNL की D2D टेक्नोलॉजी से एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर देने की तैयारी
इससे मोबाइल नेटवर्क या SIM कार्ड के बिना कॉल्स की जा सकेंगी। BSNL ने D2D सर्विस का ट्रायल शुरू कर दिया है। इस सर्विस से स्मार्टफोन जैसे मोबाइल डिवाइसेज को सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होती। BSNL ने Viasat के साथ पार्टनरशिप में D2D सर्विस का सफलतापूर्वक ट्रायल किया है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/0dn1qSD
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/0dn1qSD
No comments