Nubia Z70 Ultra दमदार स्कोर के साथ आया गीकबेंच पर नजर, इन फीचर्स से होगा लैस
Nubia Z70 Ultra प्रभावशाली स्कोर के साथ गीकबेंच पर नजर आया है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिए जाने की पु्ष्टि हुई है। Z70 Ultra को मॉडल नंबर NX736J के साथ गीकबेंच लिस्टिंग में सिंगल-कोर में 3203 और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 10260 स्कोर मिला है। इस स्मार्टफोन में 16GB रैम मिलेगी। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/gia9S2B
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/gia9S2B
No comments