Breaking News

10000mAh बैटरी वाला सस्ता मेग्नेटिक पावर बैंक Xiaomi ने किया लॉन्च, 33W चार्जिंग से लैस, जानें कीमत

Xiaomi ने नया मेग्नेटिक पावर बैंक लॉन्च किया है जो 10 हजार mAh बैटरी क्षमता के साथ आता है। इसमें 33W चार्जिंग फीचर दिया गया है और 7.5W वायरलेस चार्जिंग फीचर है। पावरबैंक में बिल्ट-इन केबल भी दी गई है। इसमें भीतर 5000mAh के दो बैटरी सेल लगे हैं। दोनों मिलकर 10,000mAh कैपिसिटी बनाते हैं। यह iPhone 16 Pro को भी लगभग दो बार फुल चार्ज कर सकता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/qvAJ8s3

No comments