Breaking News

100W साउंड वाला Blaupunkt SBW100 Pro+ साउंड बार भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Blaupunkt ने ऑडियो डिवाइसेज में भारत में नया Blaupunkt SBW100 Pro+ साउंड बार लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इसमें 100W का पावर आउटपुट दिया गया है। इसमें डुअल हाई-डेफिनिशन ड्राइवर दिए गए हैं। यह 2.1 चैनल कंफिग्रेशन में आता है जिसमें वायर्ड सबवूफर भी शामिल है। साउंडबार में बिल्ट-इन इक्वेलाइजर है जो तीन अलग तरह के साउंड माोड के साथ आता है। कीमत 4,499 रुपये है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/C4gwK2a

No comments