Breaking News

चाइनीज कंपनी DOOGEE अब ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच, CES 2025 में ले रही है एंट्री!

DOOGEE ने बताया है कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के लास वेगास में 7 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाले CES 2025 में शिरकत करने जा रही है। DOOGEE ने यह भी कहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपने नए इनोवेशन को दुनिया के सामने रखने वाली है। कंपनी साउथ हॉल नंबर 1 के बूथ नंबर 31169 पर मौजूद होगी।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/EvpXgzn

No comments