Breaking News

OnePlus Buds Pro 3 नए चमचमाते ब्लू-सिल्वर कलर में OnePlus 13 के साथ होंगे लॉन्च, देखें टीजर

OnePlus के फ्लैगशिप ईयरबड्स OnePlus Buds Pro 3 के लिए कंपनी ने नया ब्लू-सिल्वर कलर वेरिएंट टीज कर दिया है। कंपनी ने यह डिजाइन अपकमिंग OnePlus 13 के Midnight Ocean कलर वेरिएंट को देखते हुए तैयार किया है ताकि ईयरबड्स फोन के डिजाइन के साथ मेल खा सकें। दोनों ही डिवाइसेज को कंपनी 7 जनवरी को मार्केट में पेश करेगी। साथ ही OnePlus 13R भी लॉन्च होगा।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/ax0Sydo

No comments