Breaking News

POCO X7 Neo भारत में लॉन्च से पहले आया गीकबेंच पर नजर, 6GB RAM के साथ होगा लॉन्च

POCO X7 Neo जल्द ही भारत में पेश होने वाला है। लॉन्च से पहले यह स्मार्टफोन गीकबेंच पर नजर आया है। लिस्टिंग में X7 Neo के परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। POCO X7 Neo ने सिंगल-कोर टेस्ट में 943 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,247 प्वाइंट हासिल किए। लिस्टिंग से 6GB RAM और एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड एक अपडेटेड इंटरफेस हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने का खुलासा हुआ है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/mlHiVXI

No comments