Breaking News

Poco X7 और X7 Pro के कलर वेरिएंट लीक! लॉन्‍च से पहले देखें फोटोज

शाओमी का इंडिपेंडेंट ब्रैंड पोको (Poco) अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज Poco X7 को लॉन्‍च करने की तैयारी में है। कहा जाता है कि कंपनी दो मॉडल Poco X7 और X7 Pro को लॉन्‍च करेगी। दोनों फोन्‍स से जुड़े कई लीक्‍स अबतक सामने आए हैं। हालांकि कंपनी ने कोई भी ऑफ‍िशियल जानकारी शेयर नहीं की है। 91मोबाइल्‍स ने दोनों फोन्‍स के रेंडर लीक हैं। इससे फोन्‍स के प्रमुख डिजाइन का पता चलता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/RLF0fA4

No comments