WhatsApp में आया नया टाइपिंग फीचर, अब बदल जाएगा टाइपिंग का अंदाज! जानें इसके बारे में
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आ रहा है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नया टाइपिंग इंडिकेटर फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाने जा रही है। नए फीचर के माध्यम से यूजर्स को अब नये तरह का टाइपिंग इंडिकेटर देखने को मिलेगा। पहले यूजर्स को चैट के टॉप पर ही पता चलता था कि सामने वाला कुछ टाइप कर रहा है। अब टाइपिंग बॉक्स के साथ ही में नया इंडिकेटर दिखाई देगा।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/1KzWaLb
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/1KzWaLb
No comments