Breaking News

Xiaomi Mijia Air Purifier 5 Pro लॉन्च हुआ 6 लेयर फिल्टर सिस्टम के साथ, जानें कीमत

Xiaomi ने अपना लेटेस्ट एयर प्यूरीफायर Mijia Air Purifier 5 Pro लॉन्च किया है। यह इससे पहले आए Mijia Air Purifier 5 का सक्सेसर है। इसमें डुअल फैन सिस्टम दिया गया है। यह प्रति मिनट 13,333 लीटर साफ हवा दे सकता है। कंपनी ने क्षमता के बारे में दावा किया है कि यह 3 मिनट के भीतर ही घर, ऑफिस, शॉप आदि की हवा को बदल सकता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/s50fJvR

No comments