Breaking News

Blinkit से सिर्फ 10 मिनटों में होगी लैपटॉप, प्रिंटर की डिलीवरी

यह सर्विस शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, लखनऊ और कोलकाता में दी जा रही है। कंपनी के पास HP के लैपटॉप, Lenovo, MSI और Zebronics के मॉनिटर्स और Canon और HP के प्रिंटर हैं। इस कैटेगरी में ब्लिंकिट ने प्रमुख ब्रांड्स के साथ टाई-अप किया है। इन प्रोडक्ट्स में से अधिकतर की डिलीवरी ब्लिंकिट के बड़े ऑर्डर के फ्लीट से होगी।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/vVIq4ue

No comments