OnePlus के Magnetic Case और AirVOOC 50W Magnetic चार्जर भारत में लॉन्च, Apple MagSafe को देंगे टक्कर!
OnePlus ने OnePlus 13 सीरीज के साथ OnePlus 13 Magnetic Case और OnePlus AirVOOC 50W Magnetic Charger भी लॉन्च किए हैं। मेग्नेटिक केस MagSafe एक्सेसरीज के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल हैं। कंपनी ने मेग्नेटिक केस के लिए 4 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। लेकिन भारत में तीन ही वेरिएंट उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 1299 रु से शुरू है। AirVOOC 50W Magnetic Charger Rs 5,999 में खरीदा जा सकता है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/qs81iuK
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/qs81iuK
No comments