Breaking News

TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी

TCL K7G Plus चीन में पेश हो गया है। K7G Plus की कीमत 1,699 युआन (लगभग 20,070 रुपये) है। TCL K7G Plus में एल्यूमीनियम एलॉय और एक IML पैनल के साथ तैयार किया गया एक प्रीमियम डिजाइन है। K7G Plus घर के अंदर 4.5 इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन प्रदान करता है। इस डिवाइस में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो इमरजेंसी पावर इनपुट और की समेत ट्रिपल बैकअप ऑप्शन के साथ प्रति चार्ज 5-6 महीने तक इस्तेमाल की जा सकती है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/Kxu3gUc

No comments