Breaking News

44 घंटे चलने वाले ईयरबड्स Noise Master Buds भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Noise ने भारत में अपने फ्लैगशिप ईयरबड्स को लॉन्च किया है। इनकी खास बात यह है कि कंपनी ने इन्हें मशहूर ऑडियो प्रोडक्ट्स मेकर Bose के साथ मिलकर बनाया है। इनमें हाई क्वालिटी ऑडियो और जबरदस्त ANC फीचर देने का वादा किया गया है। इनमें 12.4mm के डाइनेमिक ड्राइवर हैं। ये 49dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट करते हैं। ये 44 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। कीमत 7,999 रुपये है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/AYdeMqF

No comments