Breaking News

Anker ने लॉन्च किया बैटरी से चलने वाला कूलर, रोड ट्रिप में 52 घंटे तक ठंडा रखेगा ड्रिंक्स और फूड! जानें कीमत

Anker ने अपना नया Solix EverFrost 2 बैटरी-कूलर लॉन्च किया है, जो कैंपिंग, रोड ट्रिप और आउटडोर एडवेंचर के लिए परफेक्ट है। यह 23L, 40L और 58L कैपेसिटी में आता है और 288Wh LFP बैटरी की मदद से बिना बर्फ के 52 घंटे तक ठंडा रख सकता है। Anker Solix EverFrost 2 की प्री-बुकिंग 21 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। 23L मॉडल की कीमत $799.99 (करीब 69,400 रुपये), 40L की $899.99 (लगभग 78,000 रुपये) और 58L की $1,099.99 (करीब 95,500 रुपये) रखी गई है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/RhK3ozm

No comments