Breaking News

Apple का सस्ता iPhone 16e भारत में 59,900 रुपये में लॉन्च, 48MP का मिलेगा कैमरा

Apple ने भारतीय बाजार में iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। iPhone 16e के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है। iPhone 16e में 6.1 इंच की OLED 460ppi सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल, 800 निट्स ब्राइटनेस और 1200 निट्स ब्राइटनेस है। डिस्प्ले सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें 6-कोर ए18 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन आईओएस 18 पर काम करता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/eqR8kul

No comments