Breaking News

BSNL को लगा झटका, बजट में फंडिंग 59 प्रतिशत घटी

इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को बजट में लगभग 33,758 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। पिछले कुछ महीनों में BSNL ने कुछ नई सर्विसेज को लॉन्च किया है। पिछले वर्ष के बजट में कंपनी को 82,916.20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। हालांकि, इस रकम में से केवल 72,027.65 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं। बजट में BSNL को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के भुगतान के लिए ग्रांट्स-इन-ऐड भी नहीं मिली है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/QVcsEg9

No comments