Breaking News

Flying Car Video: आ गई उड़ने वाली कार! Rs 2.5 करोड़ है कीमत, सड़क पर चलेगी, आसमान में भी उड़ेगी, देखें वीडियो

उड़ने वाली कारों का सपना जल्द ही हकीकत बनेगा। Alef Aeronautics ने एक ऐसी कार बना डाली है जो सड़कों पर तो चलेगी ही, लेकिन जरूरत होने पर यह हवा में भी उड़ सकेगी। इस कार की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसे एक नॉर्मल कार की तरह ड्राइव किया जा सकता है। बॉनेट में प्रॉपेलर लगे हैं जिससे यह हवाई जहाज की तरह टेक-ऑफ कर सकती है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/h1mAfpk

No comments