Breaking News

IIT BHU का रिकॉर्ड प्लेसमेंट: छात्र का मिला Rs 2.2 करोड़ का पैकेज, अब तक 1,128 जॉब ऑफर

हाल ही में IIT BHU में आयोजित प्लेसमेंट सेशन में एक छात्र ने प्रति वर्ष 2,2 करोड़ रुपये का सीटीसी पैकेज हासिल किया। यह संस्थान के लिए अभी तक का सबसे अधिक पैजेक था। छात्रों को मिलने वाला औसत पैकेज 22,79,680.91 रुपये प्रति वर्ष है। संस्थान ने कथित तौर पर 31 जनवरी, 2025 तक कुल 1,128 प्लेसमेंट ऑफर और 424 इंटर्नशिप ऑफर हासिल किए। 

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/gpF0Ds9

No comments