OnePlus 13 यूजर्स के लिए खुशखबरी! Instagram कैमरा में मिलेगा Night Mode, ऐसे करें इस्तेमाल
OnePlus और इंस्टाग्राम ने भागीदारी के तहत नया फीचर पेश किया है जिसमें यूजर्स Instagram के कैमरा ऐप में ही OnePlus 13 फोन का नाइट मोड इस्तेमाल कर सकेंगे। कम रोशनी में इंस्टाग्राम के कैमरा ऐप में खुद ही एक मून आइकन (moon icon) दिखाई देने लगता है। फोटो लेते समय फोन को कुछ पल होल्ड रखना होगा और फोटो प्रोसेस हो जाएगी। यह कम रोशनी में बेहतर रिजल्ट दे सकता है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/8H2xySB
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/8H2xySB
No comments