iPhone 16e vs Google Pixel 8a: सस्ते में Pixel फोन iPhone 16e को दे रहा कितनी टक्कर?

iPhone 16e को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। iPhone 16e और Google Pixel 8a, दोनों ही फोन अलग तरह के यूजर्स को टारगेट करते हैं। इनकी तुलना हो तो यहां पर स्पेसिफिकेशंस की बजाय वैल्यू, ईकोसिस्टम, डिवाइसेज की लम्बे समय तक ड्यूरेबिलिटी पर ध्यान देना चाहिए। iPhone 16e जहां परफॉर्मेंस और डिजाइन पर फोकस करता है, Google Pixel 8a मिडरेंज में AI पावर्ड फीचर्स यूजर्स के लिए परोसता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/ZWYfNgp

No comments