Motorola Razr 60 Ultra दिखेगा सबसे अलग, वुडन फिनिश में फोन का वीडियो लीक!

Motorola Razr 60 Ultra फोन वुडन बैक वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है। फोन का वुडन बैक वर्जन एक वीडियो के माध्यम से लीक हो गया है। वीडियो में फोल्डेबल फोन खुलता और बंद होता हुआ दिखाया गया है। वीडियो में इसका वुड-ग्रेन रियर पैनल साफ देखा जा सकता है। फोन में दिखने वाली ग्लॉसी फिनिश इशारा करती है कि यह असल लकड़ी का नहीं बना होगा।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/odehXyW

No comments