UPI Record: भारत में पहली बार 1 महीने भीतर हुए 1700 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन!
भारत में UPI ट्रांजैक्शंस में नया रिकॉर्ड बन गया है। भारत में पहली बार बीती जनवरी में यूपीआई ट्रांजैक्शंस का आंकड़ा 16.99 अरब को पार कर गया है। यानी भारत में जनवरी में 1700 करोड़ के लगभग यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए। इन ट्रांजैक्शन की वैल्यू 23.48 लाख करोड़ रुपये बताई गई है। यह वैल्यू किसी महीने में रिकॉर्ड की गई अब तक की सबसे ज्यादा वैल्यू है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/vA2F3nl
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/vA2F3nl
No comments