Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर दिखेगा 'पिंक मून!' बैसाखी के साथ भी संयोग, जानें क्यों है खास

आज हनुमान जयंती है और अंतरिक्ष में चांद अपने खास अंदाज में दिखाई देगा। इसे पिंक मून (Pink Moon) या माइक्रोमून (Micromoon) कहा जाता है। इस दिन चंद्रमा गुलाबी नहीं दिखाई देगा, लेकिन वसंत में इसकी मौजूदगी आध्यात्मिक महत्व रखती है। चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर अंडाकार कक्षा में घूमता है और इस दिन अपनी कक्षा में सबसे दूर स्थित बिंदु पर पहुँच जाता है। यहां चंद्रमा काफी छोटा और धीमे चमकता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/6OZFY81

No comments