iQOO Z10x होगा 11 अप्रैल को पेश, डिजाइन और फीचर्स आए सामने

iQOO बाजार में 11 अप्रैल को iQOO Z10 के साथ iQOO Z10x को लॉन्च करने वाला है। बाजार में पेश होने से पहले दोनों ही फोन की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लाइव हो गई है, जहां इनके डिजाइन और फीचर्स का खुलासा हुआ है। iQOO Z10x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ 6,500mAh की बैटरी दी जाएगी। वहीं iQOO Z10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिप और 7,300mAh की बैटरी होगी।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/DkoFAMB

No comments