Breaking News

BSNL की फ्लैश सेल में सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा 1 GB डेटा

कंपनी ने बताया है कि इस सेल में सब्सक्राइबर्स को 400 GB डेटा सिर्फ 400 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने 90,0000 4G टावर्स का इंस्टॉलेशन पूरा होने पर यह पेशकश की है। BSNL ने बताया है कि यह सेल 28 जून से 1 जुलाई तक होगी। इस अवधि में कंपनी के सब्सक्राइबर्स 400 GB डेटा को केवल 400 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक रुपये प्रति GB का रेट होगा।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/iQ5F2Nu

No comments