Breaking News

AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली का बिल, अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान

गर्मियों के मौसम में AC का उपयोग बढ़ जाता है। मिडिल क्लास के लिए बजट को बिगाड़े बिना एसी का उचित उपयोग, बिजली के बिल में कमी, एसी का मेंटेनेंस बहुत ज्यादा जरूरी है। एसी का सही से उपयोग सिर्फ कूलिंग करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि पैसे बचाने, उसके लंबे समय तक उपयोग से लेकर एक स्वास्थ माहौल देने तक है। AC के तापमान को 24 और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/6mNrIvy

No comments